एडवोकेट बड़सरा को गहलोत सरकार ने दी नई एवं अहम जिम्मेदारी
नीमकाथाना(मनीष टांक) राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर (रेट) में सरकारी मुकदमों/अपीलों की सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए झुंझुनूं जिले के पापड़ा गांव निवासी सुमेर सिंह बड़सरा को अधिवक्ता नियुक्त किया है।
सुमेर सिंह बड़सरा की नियुक्ति करने पर अनेक अधिवक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने राज्य सरकार का आभार प्रकट कर खुशी जताई है तथा इनकी नियुक्ति से वकील समुदाय में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि एडवोकेट बड़सरा इससे पहले भी राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर में स्थायी राजकीय अधिवक्ता के पद पर काम कर चुके है।