नीमकाथाना(मनीष टांक) कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनिल कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी कांसरडा रींगस को गिरफ्तार किया गया है।
पिडिता ने 27 सितम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। जिसमें बताया कि 24 सितम्बर को परीक्षा देने कमला मोदी महाविद्यालय नीमकाथाना आयी थी। उस दिन आरोपी सुनिल कुमार ने जबरदस्ती मारपीट की व अश्लील हरकते की तथा मारपीट की धमकी दी। मुकदमें में वांछित आरोपी सुनिल कुमार की पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जो घटना के बाद से फरार था, उक्त मुलजिम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।