नीमकाथाना। कुम्हार महासभा की ओर से 6 वां जिला स्तरीय मोटिवेशनल एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति महंत सिद्धगिरी महाराज रहे। उन्होंने ने कहा कि शिक्षा शेरनी का वो दूध है जो पियेगा वो दहाड़ेंगा ओर नहीं पियेगा वो सियार के भांति जिएगा। शिक्षा से राजनीति का मार्ग प्रशस्त होता है जिससे समाज का विकास होता है। समारोह में समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया। जिसमें पाटनवाटी क्षेत्र से रिंकू पुत्र महावीर कुमावत के 12वीं में 92% अंक आने पर उसको प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य प्रवक्ता डीएसपी अधिकारी दल के प्रदेशाध्यक्ष शिवभगवान सारडीवाल ने समाज मे जन्मे सन्त महात्मा महापुरुषों के इतिहास के बारे में अवगत कराया और वोट की कीमत को पहचानने पर जोर दिया। इस अवसर पर रोडवेज अधिकारी दीपक कुमावत अमृत भारी इंडिया निदेशालय अंजनी किरोड़ीवाल महिला प्रदेशाध्यक्ष माया प्रजापत पूर्व एस डी एम बी एम बासनीवाल, डॉ ओमप्रकाश कुमावत आदि में संबोधित किया। इस मौके पर 210 प्रतिभाओ को समानित किया एवं नीमकाथाना युवा अध्यक्ष त्रिविन प्रजापत जिला अध्यक्ष पवन ने सभी का आभार प्रकट किया एवं आये हुए अतिथियों को प्रकृति प्रेमी विजय कुमावत मंढोली ने उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर हरित संदेश दिया।
शिक्षा और सत्ता से ही समाज का सर्वांगीण विकास होगा- सिद्धगिरी महाराज
November 07, 2021
0