गोपाल गौशाला परिसर में गोपाष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया
November 11, 2021
0
नीमकाथाना। गोपाल गौशाला के परिसर में गोपाष्टमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। ईश्वर परदेसी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रिटायर्ड प्रिंसिपल संतोष शर्मा द्वारा प्रवचन एवं गौ माता की महिमा का सुंदर व्याख्यान दिया गया। आए हुए अतिथियों ने भी करतल ध्वनि द्वारा उनका सम्मान किया। अक्षय पुण्य योजना में काफी सहयोग देने वाले पूर्व गो भक्तों का भी सम्मान किया गया और इसके साथ ही भूदोली से पधारे कैलाश मिश्रा भूदोली वाले का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। मंच पर पूर्व मैनेजर कैलाश शर्मा, आईटीओ मंचासीन रहे। साथ ही विशेष आईटीओ इनकम टैक्स अधिकारी श्रीराम मीणा भी पूरे समय उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि इस परिसर में मुझे आनंद का अनुभव होता है और लगता है सभी देवता यहां विराजमान है पूरा पांडाल मुझे भरा हुआ अनुभव होता है गौशाला के अध्यक्ष दोलत गोयल ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य वक्ता ने अपनी सुंदर वाणी से आए हुए सभी को भक्तों का धार्मिक प्रवचनोद्वारा मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा , महामंत्री महावीर पपुरना वाले, कोषाध्यक्ष सतनारायण बहरोडिया, मंत्री रावत सिंह राणा ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में गौशाला द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन एवं स्मारिका का संपादन करने वाले गिरधारी डावर, आईटीओ श्रीराम मीणा, भोलू राम सैनी, ईश्वर पंजाबी का भी सम्मान किया गया। गोभक्तों में सोहन सोनी, नरेश सुंडा, रघुनाथ सैनी बबाई वाले, दिलीप यादव पूर्व सरपंच गोडावास पंचायत, बृजकिशोर शर्मा, किशोर और मथुरा प्रसाद संघी, मुरारी कुमावत दिनेश कुमावत, सीताराम वकील रेवती प्रसाद वकील, पूरणमल कालोटा, सतनारायण, रतन लाल मिश्रा, सत्संग मंडल की तारा बजाज, चंपा देवी शर्मा, मित्तल मैनेजर भंवर सिंह शेखावत मैनेजर गिरधारी ट्रेलर व अन्य गौ भक्त प्रेमी महिलाएं व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। काफी गो प्रेमियों और गो भक्तों महिलाएं प्रातः काल से ही पूजा अर्चना करते हुए दान पुण्य करने में निरंतर तत्पर रही सायकाल तक एक मेला गौशाला परिसर में लगा रहा। चार लाख रुपए गौशाला को दान पुण्य से प्राप्त हुए।