नीमकाथाना(मनीष टांक) इलाके के ग्राम पंचायत माकड़ी में शनिवार को प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित हुआ। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर भागचंद बधाल ने निरीक्षण कर शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी भी मौजूद रहे।
शिविर में विधायक मोदी ने ग्रामीणों को पट्टे सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनकर उनका मौके पर ही निस्तारण किया।
शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में खाता दुरुस्ती,सहमति से खाता विभाजन, नामांतरण,सीमा ज्ञान जाति मूल एवं अन्य प्रमाण पत्र सहित अनेक कार्य ग्रामीणों के किए गए साथ ही ग्रामीणों की मौके पर समस्या सुनकर उनका निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसीलदार सतवीर यादव, विकास अधिकारी राजूराम सैनी सहित 22 विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।