नीमकाथाना। सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद की। सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक पिछले माह को परिवादी ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि नाबालिग बेटी अपनी दादी के साथ खेत में गई थी। आसपास देखा तो नहीं मिली। शक हुआ कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की गयी। पुलिस टीम ने अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी विजेन्द्र सिंह उर्फ कालु पुत्र रामसिंह निवासी भराला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जिसपर न्यायालय ने जेल भेजा। आरोपी के कब्जे से घटना में काम में ली गयी मोटर साईकिल को जप्त किया गया।
सदर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
November 15, 2021
0