नीमकाथाना- शहर की नजदीकी ग्राम पंचायत गोडावास स्थित खेल मैदान प्रांगण पर 16 से 25 नवंबर तक आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि सुमित मोदी रहे। जिनका माला पहनाकर स्वागत किया गया।
फाइनल मैच कालोटा व बबाई टीम के बीच खेला गया। जिसमें विजेता कालोटा व उपविजेता बबाई टीम रही। अतिथि मोदी ने विजेता व उपविजेता रही टीम खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए पीठ थप थपा कर विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाइयां देकर प्रतियोगिता विजेता प्रतीक चिन्ह से अभिनंदन किया।
प्रतियोगिता संयोजक गोड़ावास क्रिकेट टीम द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला है कि 16 से 25 नवंबर तक आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 45 प्रतिभागी टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जाट छात्रावास अध्यक्ष हरिसिंह गोडावास, शेट्टी गोडावास, सरपंच सुरेश खैरवा, राजपाल डोई, केके देशवाल आदि मौजूद रहे।