नीमकाथाना। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा पेन इण्डिया अवेयरनेस एण्ड आउटरिच कैम्पेन अन्तर्गत एवं एक्शन प्लान के अनुसार शनिवार को "विधिक सेवा शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बल्लुपुरा में वृहद स्तर पर किया गया। जिसके अन्तर्गत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा प्रशासन के समन्वय से राज्य एवं केन्द्र सरकार सरकार की की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में पात्र व्यक्तियो को लाभ प्रदान कर लाभान्वित किया दिया गया।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा उपस्थित जन को विधिक कार्यप्रणाली, कानून की जानकारी एवं विविध नालसा स्कीम, लोक अदालत एवं पीडित प्रतिकर स्कीम से अवगत कराया। शिविर के दौरान प्राधीकरण द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन उक्त कार्यक्रम स्थल पर किया गया जिसमें प्राधिकरण की कार्य प्रणाली, स्कीम एवं कानून संबंधी जानकारी के पोस्टर आदि का प्रदर्शन लोगो को जागरूक करने हेतु किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता जसवन्त मीणा द्वारा उपस्थित लोगो को बाल विवाह ना करने हेतु शपथ दिलवायी। उक्त कार्यक्रम में भीमसिंह मीणा न्यायिक मजिस्ट्रेट नीमकाथाना, एसडीम नीमकाथाना, बीडीओ पं.सं. पाटन पैनल अधिवक्ता मुरारीलाल शर्मा, अधिवक्ता जसवन्त सैनी तथा पीएलवी चंदन करोटवान, सतपाल, अमृत शर्मा, आशा देवी विजयराज कवंर स्टॉफ हेमन्त रोलन तथा प्रशासनिक अधिकारीगण आदि मोजूद रहे।