नीमकाथाना। माइनॉरिटी वेलफेयर सोसाइटी नीमकाथाना के अध्यक्ष मुनीर खान के नेतृत्व मे नवनियुक्त एडीएम अनिल महला का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। एडीएम महला ने सभी का आभार जताया। अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या एवं विकास की चर्चा की गयी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महबूब कुरैशी ,हाजी इस्माइल ,ईदू कुरैशी ,गुलाब छावनी ,शाहरुख़ नेता ,सदाम हुसैन, बजरंग रावला, निसार, घनश्याम गांवड़ी आदि मौजूद थे।
एडीएम अनिल महला का किया स्वागत
November 08, 2021
0