नीमकाथाना: जेल सुप्रिडेंट राकेश मोहन द्वारा सब जेल का औचक परीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वे जेल की व्यवस्थाओं को लेकर संतुष्ट नजर आए।
राकेश मोहन ने जेल की सभी बैरक, भोजनालय, महिला वार्ड आदि की तलाशी लेने के साथ ही बंदियों से भी चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
बंदियों से मिलकर जीवन में अच्छे कार्य करने की नसीहत दी एवं जेल की व्यवस्थाओं के लेकर जेलर अभिषेक ओला को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुप्रिडेंट ने बताया कि सब जेल में पानी की आपूर्ति और नेटवर्क कानेक्टिविटी की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए प्रशासन से वार्ता की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रपोजल बनवाकर जयपुर भिजवाने को निर्देशित किया गया है।