कालबेलिया बस्ती में विधिक शिविर का आयोजन
November 14, 2021
0
नीमकाथाना। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा चलाए जा रहे पेन इंडिया एवं आउटरीच कैंप कार्यक्रम का आयोजन विधायक सुरेश मोदी विधायक नीमकाथाना की अध्यक्षता में कालबेलिया बस्ती भराला में किया गया। विधायक मोदी ने कालबेलिया बस्ती के निवासियों को भरोसा दिलाया की जल्द ही प्रशासन गांव के संग शिविर में भूमि का रूपांतरण करवाकर जरूरतमंद लोगों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। बाल दिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू को याद करते हुए कहा कि चहूमुखी विकास के लिए बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा से जुड़े तब ही विकास की वह समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है। अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश मीणा ने कहा कि बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए तो विकास किया जा सकता है महेश सैनी बराला ने भी कार्यक्रम में भागीदारी पेश की। पैनल अधिवक्ता जसवंत सिंह मीणा ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में भाग लेकर विधिक जागरूकता प्राप्त की जा सकती है साथ ही निशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी दी इसी के साथ बाल विवाह नहीं किए जाने का विधायक महोदय की उपस्थिति में शपथ दिलाई। कार्यक्रम में डॉक्टर मदन लाल मीणा ने भी शिक्षा के द्वारा आगे बढ़े जाने की जानकारी दी।