कोतवाली पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने रीट परीक्षा में नकल में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाईस लगी चप्पल उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया। शहर में 26 सितम्बर को रीट परीक्षा आयोजित हुई थी। जिसकी नकल रोकने को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले में नकल गिरोह की धरपकड़ कर अपराध नियंत्रण को लेकर अभियान चलाया गया था। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार मय पुलिस टीम ने गंगा बाल विद्या मंदिर भूदोली रोड़ में रीट परीक्षा की प्रथम पारी में आरोपी उदाराम पुत्र सुल्तानाराम गोदारा निवासी पांचू तहसील नोखा बीकानेर को नकल करते हुए पकड़ा था। आरोपी उदाराम के कब्जे से उसके कानों में लगे दो डिवाईस ब्लूटूथ स्पीकर तथा पैरों के चप्पल में सैट ईलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस मय मोबाईल सीम के जब्त किया गया था। आरोपी के खिलाफ जुर्म धारा 420, 120बी भादस 3/6 राज० सार्वजनिक परीक्षा अधि में प्रकरण दर्ज कर आरोपी उदाराम का बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपीगण में से आरोपी मदनलाल पुत्र भीखाराम निवासी जैगणिया विदावतान थाना राजलदेसर जिला चूरू को प्रोडेक्शन वारण्ट से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मदनलाल द्वारा पूर्व में गिरफ्तार उदाराम को इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस लगी चप्पल उपलब्ध करवायी थी। प्रकरण में शेष आरोपीगण में अनुसंधान जारी है। इस दौरान हैड कांस्टेबल राजबीरसिंह, हंसराज व प्रदीप कुमार शामिल रहे।