नीमकाथाना(मनीष टांक) एसएनकेपी कॉलेज के आक्रोशित छात्रों ने मुख्य द्वार पर सांकेतिक धरना दिया। छात्रों ने मुख्य मांग अंग्रेजी, गणित व वनस्पति विज्ञान से स्नातकोत्तर चालू करने की मांग की।
शैक्षणिक व अशैक्षणिक, पीटीआई, लाइब्रेरी अध्यक्ष के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां दी जाए। छात्रा हॉस्टल 50 लाख कि लागत से बनाया गया था उसमें छात्राओं के प्रवेश लिए जाए ताकि उसका उपयोग हो सके। महाविद्यालय में कैंटीन, पुस्तकालय व छात्रा कक्ष खोला जाएं, नियमित कक्षाएं संचालित हो व महाविद्यालय भवन के रंग रोगन करवाने को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, मुख्य आयुक्त व कुलपति के नाम ज्ञापन प्राचार्य डॉ हरीश कुमार को सौंपा गया।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी भूदोली ने बताया कि एएसएनकेपी कॉलेज से आस पास के 200 गांव व 20 हज़ार छात्रों जुड़े हुए हैं विषय लागू करवाने व रिक्त पदों पर नियुक्तियां को लेकर शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी , विधायक सुरेश मोदी व पूर्व मंत्री व उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा को भी ज्ञापन दिए गए हैं, लेकिन आश्वासन ही मिले हैं यदि सुनवाई नहीं हुई तो छात्र छात्राओं के भावनाओं को देखते हुए बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता हैं।
धरने में छात्र नेता शंकर सिंह शेखावत, सुभाष कस्वा, अनिल सैनी,राज बन्ना, अमन वर्मा आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर संदीप मीणा, संदीप सिंह, सुशील सैनी, लोकेश दीपावास, यश शर्मा, हर्ष कुमावत, मनीष सैनी सहित दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद रहें।