नीमकाथाना(मनीष टांक) कस्बे में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में फॉगिंग करवाई जा रही है। नालियों में दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है। लेकिन फिर भी नीमकाथाना का एक ऐसा नजारा जो आंखों से देखा नहीं जा रहा। हम बात कर रहे है पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 07 की। यहां श्याम मंदिर के पास स्थित प्राचीन श्याम कुण्ड में बीतें गत वर्ष से बारिश का पानी जमा है, जो नगरपालिका प्रशासन की नजरों से छुपा बैठा है। पानी में गंदगी होने के कारण पानी का रंग गहरा हरा हो चुका है। पानी में शैवाल रूपी काई के साथ प्लास्टिक के रैपर भी है। इन दिनों पानी से बदबू आने लगी है। तालाब में भरे गंदे पानी से मौसमी बीमारियों के बढ़ने की आशंका बनी हुई है। पानी में निरंतर मच्छरों संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अव्यवस्था का मंजर यह है कि माहमारी के इस दौर में वार्डवासियों के स्वास्थ्य के साथ नगरपालिका प्रशासन खिलवाड़ करने पर उतारू है। शिकायते अब मात्र केवल कागजी चर्चा बन गई है। इनसे ना अब कर्मचारियों के सर जूं रेंगती, न अधिकारियों के। उक्त गंदे पानी को लेकर वार्डवासियों द्वारा जमादार को शिकायत भी की गई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे आहत होकर वार्डवासियों ने संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई है।
पालिका प्रशासन! श्याम कुंड की तरफ ध्यान देवें, कुंड में भरा बरसाती पानी का रंग ही बदल गया
November 17, 2021
0