डाबला रोड की है घटना
नीमकाथाना(मनीष टांक) इलाके के पाटन थाना अंतर्गत डाबला रोड पर शनिवार को दो डंफरो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद एक बेकाबू डंपर खड़ी एक बस में जा टकराया जिससे वहां लगी विधुत डीपी को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही एक बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार घायल हो गया। वही डंपर चालक केबिन में फंस गया।
घटना की सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंचकर चालक को लोगों की मदद से बाहर निकाला। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार एक डम्फर डाबला जा रहा था तभी सामने से पाटन की ओर से आ रहे डंपर से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बाइक सवार वही डम्फर चालक घायल हो गए। जिन्हें पाटन अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।
घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि डंफर बाइक को बचाने का प्रयास कर रहा था तभी हादसा हो गया।