सिरोही- कस्बे में बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक शाखा सिरोही की ओर से मृतक के आश्रित को 2 लाख रूपये का क्लेम दिया गया।
बैंक ने खाताधारक महेश सिरावत पुत्र सुवालाल निवासी सिरोही की हार्टअटेक से मौत होने के कारण प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत उसके नाॅमिनी शारदा देवी को 2 लाख रूपये की राशि का चैक शाखा प्रबंधक रोहित यादव द्वारा प्रदान किया।
इसके साथ ही बैंक के सहायक प्रबंधक सुरेश स्वामी और ममता सैनी के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत मृतक के आश्रितों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।