संसद शहीद जेपी यादव की 20वीं पुण्यतिथि मनाई, उपजिला अस्पताल में प्रत्यारोपण लेंस सहित फ्लूड बोतल वितरित की
December 13, 2021
0
नीमकाथाना। संसद शहीद जेपी यादव की 20वीं पुण्यतिथि पर जेपी पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, शहर कोतवाल राजेश डूडी, कपिल चिकित्सालय पीएमओ डॉक्टर जी एस तवर सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारियों व कांग्रेस से त्रिलोक चंद दीवान, महेश मेंगोतिया, भाजपा के दौलत राम गोयल, प्रमोद सिंह बाजोर, विष्णु चेतानी, आरएलपी राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी सहित अनेक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद यादव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत व उनके अन्य सहयोगी अफसरों की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई अयस्मिक मौत पर भी दुख प्रकट करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के बाद कपिल चिकित्सालय में शहीद स्मारक समिति ने सो लेंस प्रत्यारोपण के व 200 बोतल फ्लूड पीएमओ डॉ जी एस तवर को भेंट की। वहीं संसद शहीद जे पी यादव राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संसद शहीद जे पी यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। संस्था प्रधान दमयंती ने शहीद के चित्र पर माला अर्पित कर नमन किया। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी दिलीप तिवाड़ी, अशोक टेलर,महेश शर्मा, मक्खन लाल,अरुणा शर्मा,रेखा टेलर,माया कुमारी, पुष्पांजलि,सरिता, अनिता यादव , अनिल कुमार ,सुरेश सैनी सहित विद्यार्थियों ने चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शहीद को नमन किया। गौरतलब है कि संसद पर हुए आतंक वादी हमले में शहीद हुए नीमकाथाना के जगदीश यादव की प्रारंभिक शिक्षा इसी विद्यालय में हुई थी।