नीमकाथाना: नगर पालिका क्षेत्र में कुल 21 सेंटर पर दिन भर वैक्सीनेशन करवाया गया। जिसके अन्तर्गत पालिका कार्मिकों ने घर घर जाकर लोगो को वेक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। जिसमें वैक्सीनेशन प्रभारी सुरेन्द्र कुड़ी व अभिषेक सैनी रहे।
इस वेक्सिनेशन महाअभियान के अंर्तगत कुल 3203 लोगो को कोविड डोज लगाई गई। कोविड टीकाकरण को लेकर शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। नीमकाथाना शहरी क्षेत्र में पुराना बस स्टैंड रामलीला मैदान औद्योगिक क्षेत्र स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन कोतवाली पुलिस थाने के पास सहित 21 स्थानों पर कोविड-19 के लगाएंगे जिसमें 3203 लोगों ने कोविड-19 जी लगवाई।
शिविर में नगर पालिका के कार्मिकों ने सभी जोन में जाकर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी ली और जो व्यक्ति वैक्सिंग से वंचित है उन्हें वैक्सीन के लिए प्रेरित कर उनको वैक्सीन लगवाई गई इस दौरान जिसमें वैक्सीनेशन प्रभारी सुरेन्द्र कुड़ी व अभिषेक सैनी दिन भर मॉनिटरिंग करते रहे।