नीमकाथाना(मनीष टांक) अभिभाषक संघ के आगामी वर्ष 2022 के लिये अभिभाषक संघ की कार्यकारिणी के चुनाव दिनांक 22 दिसंबर को सम्पन्न होंगे। जिसके लिये मुख्य चुनाव अधिकारी रामोतार लाम्बा एडवोकेट व सहायक चुनाव अधिकारी जितेन्द्र अग्रवाल एडवोकेट को नियुक्त किया गया है।
बार संघ महासचिव धर्मेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष व संयुक्त सचिव, पुस्तकालय अध्यक्ष, सामाजिक सचिव सहित तीन सदस्य के चुनाव संपन्न करवाए जायेंगे।
कार्यक्रम 13 से 16 दिसंबर को शाम 5.00 बजे तक अधिवक्ताओं द्वारा सदस्यता शुल्क अदा कर रसीद चुनाव अधिकारी से प्राप्त कर अण्डरटेकिंग व सदस्यता शुल्क की रसीद मुख्य चुनाव अधिकारी के समक्ष पेश की जावेगी। 17 दिसंबर को आपत्तियों को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया जावेगा, आपत्तियां दर्ज कर शाम चार बजे अंतिम सूची जारी होगी। अगले दिन 11 से 3 बजे तक अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन फार्म जमा करवाया जावेगा। शाम तक फार्मों की जांच की जावेगी तथा 4.00 बजे सही नामांकनों के आधार पर उम्मीदवारो की सूची का प्रकाशन किया जावेगा।
20 दिसंबर को 11 से 2 बजे तक नामांकन फार्म वापस लिये जा सकेंगे। शाम चार बजे प्रत्याशियों की अन्तिम सूची का प्रकाशन किया जावेगा।