नीमकाथाना(मनीष टांक) नगरपालिका में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 51 पट्टे वितरित किए गए। नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन शहरों के संग के ऑब्जर्वर एनपी शर्मा, पालिका अध्यक्ष सरीता दीवान, उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, ईओ सूर्यकांत शर्मा द्वारा शहरवासियों को पट्टे वितरित किए गए।
कार्यक्रम में ऑब्जर्वर एनपी शर्मा ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और प्रशासन शहरों के संग अभियान का अधिक से अधिक लोगों को लाभ लेने के लिए कहा गया।
नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शिविर में 51 पट्टे वितरित किए गए।जिनमे 21स्टेट ग्रांट ,6 नगर पालिका योजनाओं के, 24 कृषि भूमि नियमन,03 उप विभाजन पत्र 13 नामांतरण पत्र के पट्टे जारी किए गए। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।