नीमकाथाना(मनीष टांक) हाई स्कूल के खेल ग्राउंड में 65 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज किया गया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद निहालिया ने कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। खेलों के लिए सरकार अनेक योजनाएँ चला रही हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम योगी ने संबोधित करते हुए खेलेगा भारत खिलेगा भारत का महत्त्व बताया।
इस अवसर पर हजारीलाल बीईईओ, प्रधानाचार्य रमेश चन्द यादव, एसीबीईओ खंडेला, स्काउट प्रभारी गिरधारी लाल डॉवर, सरपंच सुरेश खेरवा आदि ने विचार व्यक्त किये। प्रारंभिक शिक्षा के विद्यार्थियों की इस प्रतियोगिता का दायित्व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 को दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने खेल ध्वज का आरोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। उपस्थित शारीरिक शिक्षकों, शिक्षकों एवं संयोजक ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।उद्घाटन मैच खोखो का हुआ। जिसमें श्रीमाधोपुर ने नीमकाथाना को हराया। वहीं कबड्डी में फतेहपुर टीम विजेता रही। शारीरिक शिक्षक बहादुर मल, रजवीर, मुकेश जांगिड सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।