नीमकाथाना(मनीष टांक) 65वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राउप्रावि न.2 के संयोजन में गजानन्द मोदी रामावि के खेल मैदान में सम्पन्न हुई। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहरानियाँ प्रधानाचार्य रमेश यादव ने अध्यक्षता की। सीबीईओ राधेश्याम योगी के निर्देशानुसार एवं देखरेख में सम्पूर्ण कार्यक्रम सफल आयोजित हुआ। सभी प्रतिभागियों को सम्पूर्ण पारितोषिक की व्यवस्था कैलाश वर्मा, शिक्षा सचिव, डॉ भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के द्वारा की गई। एसीबीईओ हजारीलाल, नरेंद्र कुमार यादव, सवाई राम, सुमन यादव, नागरमल सैनी, छीतरमल वर्मा, पार्षद उमेश मुंडोतिया, महेश शर्मा, कैलाशचंद, रामपाल पुनिया, झाबरमल मीना, रणवीर सिंह, बहादुरसिंह, रामनिवास यादव, रामनिवास सैनी, हरफूल मरोडिया आदि मौजूद रहे। खो-खो में प्रथम श्रीमाधोपुर, द्वितीय खण्डेला , कबड्डी फतेहपुर प्रथम स्थान, द्वितीय नीमकाथाना, लम्बी कूद परविंदर सैनी प्रथम स्थान, सन्दीप द्वितीय स्थान रिले रेस में नीमकथाना प्रथम स्थान, श्रीमाधोपुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इनके अतिरिक्त लेखन, सांस्कृतिक आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
65 वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
December 03, 2021
0