नीमकाथाना(मनीष टांक) बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को राजकीय कपिल हॉस्पिटल में फल वितरित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान विद्यायक सुरेश मोदी, प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव, पूर्व चेयरमैन रिछपाल महरानियां, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानियां, पीएमओ डॉ. जीएस तंवर, डॉ. जीएस छापोला, डॉ. हरिसिंह गोठवाल, डॉ. अशोक गोठवाल, डॉ. अशोक दायमा, सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा, नायब तहसीलदार बसंत परसोया, डॉ. देवीप्रसाद, प्रो. ईश्वर, प्रोफ़ेसर संजय, कपिल देव पुरानाबास, शंकरलाल, पूर्व बैंक अधिकारी शिंभुदयाल, नन्दलाल जेलर, हरिराम मीणा रेंजर, किशन वर्मा, गोपाल लाल रछोया, मांगी लाल, शिक्षा सचिव कैलाश वर्मा, नेमीचंद वर्मा, बृजलाल किलानिया, महेश वर्मा छावनी, प्रहलाद महरानिया, पार्षद उमेश मुंडोतिया, पार्षद कृष्ण वर्मा, अमिताभ झालरा, हरफूल मरोड़िया, जयसिंह रछोया आदि मौजूद रहे।
65वें महापरिनिर्वाण दिवस पर उपजिला अस्पताल में फल बांटे
December 06, 2021
0