नीमकाथाना(मनीष टांक) जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर को लेकर मेगा कैंप आयोजित किया गया। जिसमें 850 लाभार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में विधायक सुरेश मोदी ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ अशोक यादव, पूर्व सरपंच वीरेंद्र यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
शिविर में फिजीशियन स्त्री रोग शिशु रोग नेत्र रोग एवं आयुष चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके साथी शिविर में कोविड टीकाकरण,विकलांग प्रमाण पत्र चिरंजीवी योजना में पंजीकरण सहित स्वास्थ्य संबंधी अनेक कार्य किए जा रहे हैं शिविर को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम में विधायक सुरेश मोदी ने राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि शिविर में लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए।