जिला कलेक्टर चतुर्वेदी व विधायक मोदी रहे मौजूद
नीमकाथाना(मनीष टांक) प्राचीनकाल से ही शेखावाटी अंचल में नीमकाथाना आसपास के क्षेत्र का केंद्र बिन्दु रहा है। वर्तमान में भौगोलिक, आर्थिक सामाजिक, राजनैतिक, शैक्षिक, प्रशासनिक एवं जनसांख्यिकी की दृष्टि से नीमकाथाना आसपास के क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है। जिसको लेकर शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय का उद्घाटन जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, विधायक सुरेश मोदी, पालिका अध्यक्ष सरिता दीवान ने किया। कार्यक्रम के बाद जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं विधायक मोदी ने कार्यालय का निरक्षण किया।
समारोह में विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि एडीएम कार्यालय खुलने से तीन तहसीलों के काम निरंतर होगे। क्षेत्र के लोगों को कार्यालय से काम करवाने में सुविधा रहेगी। अब अधिवक्ताओं को अपील के लिए भी सीकर नहीं जाना पड़ेगा। मोदी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा अगले साल तक नीमकाथाना को जिला बनाने में कामयाबी हासिल हो जायेगी।
वहीं जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र में अब कानूनी संबधी कार्य यहां किए जा सकते है। तीन तहसील नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, खंडेला के लोगों को इस कार्यालय खुलने से सुविधाएं उपलब्ध होगी। चतुर्वेदी ने विधायक मोदी सहित एडीएम अनिल महला सहित समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। मंच का संचालन अध्यापक जगदीश प्रसाद माली ने किया।
इस दौरान सीओ सुरेश यादव, रसद अधिकारी राजपाल यादव, उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता पालिका उपाध्यक्ष महेश मेगोतिया, एएसपी रतनलाल भार्गव, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सत्यवीर यादव, डॉ बसंत परसोया, पाटन बीडीओ रेखा रानी व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
एडीएम कार्यालय का ये रहेगा कार्यक्षेत्र
जानकारी के मुताबिक एडीएम कार्यालय का क्षेत्रफल लगभग 3500 वर्गमीटर में है। इसकी कुल जनसंख्या 982865 है। इस क्षेत्र की जनसंख्या गांव में बसी हुई है। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नीमकाथाना, खण्डेला, श्रीमाधोपुर वहीं तीन तहसील कार्यालय और उपतहसील कार्यालय पाटन, अजीतगढ एवं रींगस, तीन सहायक कलक्टर कार्यालय एवं 5 पंचायत समिति कार्यालय नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ और खंडेला तथा 4 नगरपालिका कार्यालय नीमकाथाना खण्डेला रींगस एवं श्रीमाधोपुर की सम्मिलित किया गया है। तीनों तहसीलों में करीब 442 राजस्व ग्राम होंगे।
दो डिप्टी कार्यालय सहित 8 थाने होंगे शामिल
इसके अलावा कानून व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमकाथाना एवं दो वृताधिकारी कार्यालय नीमकाथाना एवं रींगस शामिल किए गए है। इसके अलावा 8 पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली, सदर, पाटन, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ, खण्डेला, रींगस व थोई थाने को शामिल किया गया है।