मंदिर चोरी खुलासा: सदर पुलिस ने किशनपुरा चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सामान जब्त

3 minute read
0
अंतरजिला नकबजन व चोर गैंग का पर्दाफाश दो आरोपी गिरफ्तार, सोने चांदी के छत्र सहित चोरी की बाइक बरामद

मन्दिर, दुकान, मकान व डीपी चोरी की गैंग का खुलासा

नीमकाथाना(मनीष टांक) सदर थाना अंतर्गत दो माह पूर्व किशनपुरा के मंदिर में हुई चोरी का अंतरजिला नकबजन व चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया। जिसका खुलासा एएसपी रतनलाल भार्गव ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया। 
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश प्राप्त हुए। जिसपर पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में सदर थानाधिकारी कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में एसआई रजत खींची व राजूसिंह के अथक प्रयास व सूचना संकलन करके अंतर जिला नकबजनी गैंग का खुलासा कर आरोपी रामचन्द्र उर्फ धहडीया पुत्र हरिराम, कमलेश उर्फ कांच्या पुत्र लीलाराम जुगलपुरा अजीतगढ को दस्तयाब किया गया। अनुसंधान के बाद दोनों चोरी की वारदात पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किये गये सोने चांदी के छत्र व घटना में काम में ली गई मोटरसाईकिल जप्त की गयी। आरोपियों ने पूछताछ में करीब डेढ़ दर्जन नकबजनी व चोरी की वारदात करना कबूल किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य साथियों व माल बरामदी की तलाश के प्रयास कर रही है।
अंतरजिला गैंग द्वारा डेढ़ दर्जन वारदातों को दिया अंजाम
एएसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद करीब डेढ़ दर्जन वारदातों का अंजाम देना कबूल किया। 
1. श्यामपुरा विराट नगर से मकानो में चोरी व मोटर साईकिल चोरी।
2. सांवलपुरा तंवरान थाना अजीतगढ मे हिरामल मन्दिर में चोरी।
3.बुर्जा की ढाणी थाना अजीतगढ मे मन्दिर चोरी।
4. पारोडा थाना अजीतगढ करणी माता मन्दिर में चोरी।
5. किशोरपुरा खटकड थाना अजीतगढ मे सुने मकानो मे चोरी।
6. अजीतगढ मे विधुत डीपी की चोरी।
7. हाथिदेह दौलत पुरा थाना अजीतगढ़ में केबिल चोरी।
8. चिपलाटा थाना थोई मे मन्दिर चोरी।
9. हाथिदेह अजीतगढ़ जीणमाता मन्दिर में चोरी।
10. सरकारी स्कूल अजमेरी अजीतगढ़ से एलईडी चोरी।
11. नीमकाथाना में मन्दिर चोरी।
12. कांवट थोई मे सुने मकानों से चोरी।
13. घसीपुरा थोई मे सुने मकानों से जेवरात व नकदी चोरी।
14. भोपास सामोद से सुने मकानों से नकदी, जेवरात व मोटरसाईकिल चोरी।
15.  शाहपुरा मे सुने मकानो व मन्दिर से चोरी।
16. भाभरू पावटा से केबल चोरी।
17. लालसोट दौसा से परचूनी की दुकान से चोरी। 18. बुचारा प्रागपुरा मे मन्दिर चोरी।

आरोपियों से चोरी का सामान बरामद

थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि किशनपुरा के मंदिर में चोरी के। मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक चांदी का छत्र करीब 1 किलो 100 ग्राम, दो सोने के छत्र करीब 37 ग्राम, घटना में प्रयोग की गई चोरी की मोटरसाईकिल
जब्त की गई है।

ये था मामला
थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि दो माह पूर्व को प्रार्थी पूर्णमल पुत्र गोदाराम किशनपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि मध्य रात्रि में जीण माता के मन्दिर ग्राम किशनपुरा में अज्ञात चोरो द्वारा रात्रि में मन्दिर के सोने चांदी के आभूषण व नगद रुपये व 20 छत्र चॉदी, एक गलसरी सोना, एक नथ सोना, एक कान का कुण्डल, 2 छत्र सोना सहित लोहे के गल्ले में चार लाख अस्सी हजार नकद चोरी करके ले गये। जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !