नीमकाथाना(मनीष टांक) नजदीक ग्राम गांवड़ी की रहने वाली बेटी ने बॉक्सिंग टूर्नामेंट में नीमकाथाना का नाम रोशन किया है।
शुभम चोपड़ा ने बताया कि हाल ही में संपन्न हुई इंटर कॉलेज बॉक्सिंग टूर्नामेंट में अनिषा वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया। 17 से 22 दिसंबर को जालंधर में होने वाली ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में शेखावटी यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रशिक्षक प्रेम कुमार ने बताया कि अपनी मेहनत और लगन से बेटी ने पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
सीकर जिला सेक्रेटरी महेंद्र लूणीवाल ने जालंधर में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौकेेे पर ग्रामीणों व परिवार जनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।