नीमकाथाना(मनीष टांक) इलाके के सिरोही अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी के मजदूरों का आज पाचवे दिन भी हड़ताल जारी रही। हड़ताल के पांचवे दिन कई लोगों ने पहुंचकर मजदूरों का समर्थन किया।इस दौरान कॉमरेड सुभाष नेहरा ने कहा कि मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।
कॉमरेड ओमप्रकाश यादव ने कहा कि एकता व लड़ने से ही मजदूरों का भला हो सकता है। कॉमरेड गोपाल सैनी ने कहा कि सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों की मांगे पूरी तरह जायज हैं सीमेंट फैक्ट्री प्रशासन को सभी मांगे माननी पड़ेगी।
वीरेंद्र यादव ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि मजदूरों के साथ हैं। इस दौरान राजेंद्र सैनी, किसान सभा तहसील सचिव कॉमरेड रोशन गुर्जर, टेंपू यूनियन सीटू अध्यक्ष कॉमरेड विनय प्रकाश सैनी, भवन निर्माण मजदूर सीटू तहसील अध्यक्ष कॉमरेड रतन सिंघल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। बता दे अल्ट्राट्रेक सीमेंट कम्पनी के मजदूरों का 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कम्पनी के बाहर धरना चल रहा है।मजदूरों का कहना है कि जब तक मांगे नही मानी जाती तब तक मजदूरों का आंदोलन जारी रहेगा।