नीमकाथाना। आयुष अस्पतालों के ओपीडी समय से एक घण्टे के लन्च ब्रेक को हटवाने पर अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष छीतरमल सैनी का रविवार को नीमकाथाना पहुंचने पर ब्लॉक के आयुष नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा साफा व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी ने बताया कि आयुष नर्सेज की प्रमुख मांगों के निराकरण को लेकर प्रदेश की वर्तमान संवेदनशील गहलोत सरकार बहुत ही गंभीर बनी हुई है तथा आयुष नर्सेज महासंघ के वर्गहित में लगातार किये जा रहे संघर्ष के बलबूते पर जल्द ही आयुष नर्सेज की पे-ग्रेड में सुधार होने के साथ साथ नर्सेज का कैडर रिव्यू व पदनाम परिवर्तन की पत्रावली पर भी आगामी तीन से छः माह में राज्य सरकार की मुहर लगने के आसार बने हुए हैं।
इस अवसर पर महेन्द्र कुमार सिसोदिया, रामशरण गुर्जर, जगदीश प्रसाद आदि ने वर्गहित में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सैनी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए महासंघ को ओर अधिक मजबूती प्रदान करने पर बल दिया, कार्यक्रम में मदन लाल सैनी, पवन कुमार चेजारा, महेंद्र कुमार सिसोदिया,इंदुबाला शर्मा, मंगल सिंह नायक ,देवेंद्र कुमार, धारा सिंह, बाबूलाल वर्मा, बलवीर सिंह, रामशरण गुर्जर ,रामकुमार यादव, मंजू बाला मंजू ताखर, हेमा शर्मा, जगदीश प्रसाद, सुरेश कुमार, उदय सिंह मीणा, उदय शंकर शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व आयुष नर्सेज उपस्थित थे।