नीमकाथाना। अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव बुधवार को संपन्न हुए। अध्यक्ष पद के लिए पूरणमल मंगावा व सत्यनारायण यादव में सीधी टक्कर हुई। यादव ने 104 मतों से मंगावा को मात दी। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए दिनेश कुमार कुमावत को नरेश सामोता ने 72 वोटों से हराया। सचिव पद के लिए रोशनलाल अग्रवाल को राजेन्द्र प्रसाद भाटिया ने 50 मतों से मात दी। सयुंक्त सचिव पद के लिए राधेश्याम शर्मा को योगेश कुमार शर्मा ने 17 वोटों से हराया।मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट रामावतार लांबा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोषाध्यक्ष मानसिंह बिजारनियाँ, पुस्तकालयाध्यक्ष संजय गुर्जर, सामाजिक सचिव जयप्रकाश को और सदस्य के लिए बलवीरसिंह जाखड, दर्शनसिंह, ओमप्रकाश महला निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। परिणाम घोषित होने के बाद माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। अधिवक्ताओं ने मिठाईयां व पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।
अभिभाषक संघ चुनाव: सत्यनारायण यादव बने अध्यक्ष
December 22, 2021
0