नीमकाथाना: शिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति का अधिवेशन प्रदेशाध्यक्ष रामकेश दौसा मण्डल एवं प्रभारी प्रियंक उपाध्याय के सानिध्य में जयपुर में किया गया। इस दौरान जिला सीकर कार्यकारणी का गठन हुआ।
संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मनीष यादव मांकड़ी एवं महामंत्री राजकुमार निठारवाल को बनाया गया। कार्यकारणी में जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र बुरडक, महासचिव सतेन्द्र कुमार, सचिव विनोद कुमार, प्रवक्ता विक्रम टांक, महिला मंत्री सुभिता, अनीता मीणा, मीडिया प्रभारी नरेश मील, कोषाध्यक्ष महेश यादव पाटन, संरक्षक महेश कुमार चाहिल को जिला कार्यकारणी के रूप में चुना गया।
प्रदेश अध्यक्ष रामकेश दौसा ने बताया कि संगठन का मूल उद्देश्य और मांग नये शिक्षा नियम 2021 वरिष्ठ अध्यापक से प्राध्यापक (व्याख्याता) डीपीसी में स्नातक और स्नातकोतर समान विषय अनिवार्यता नियम में राहत /छूट करवाना है।
अधिवेशन में प्रो आर सी सैनी, भगवती प्रसाद,रामचन्द्र,गिरधारी महला, शीशराम ,विरेन्द्र ,दिनेश मीणा ,हिमांशु शर्मा ,महेंद्र सिंह सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।