नीमकाथाना। इलाके के ग्राम पंचायत कुरबड़ा में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर में विधायक सुरेश मोदी ने ग्रामीणों को पट्टे जॉब कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए। दौरान विधायक मोदी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनका मौके पर निस्तारण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही शिविर में दिव्यांग मदनलाल वर्मा को आवासीय भूमि का ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा दिया गया। 6 वर्ष से वंचित पालनहार योजना का लाभ दिलाया गया योजना में इनके दोनों बच्चों का आज ही पालनहार योजना में बायोमेट्रिक सत्यापन किया गया दिव्यांग व्यक्ति के ट्राई साइकिल वितरित की गई संबंधित व्यक्ति का राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा सरकारी योजना में पास जारी कराया गया। इस अवसर पर मदनलाल वर्मा ने खुशी का इजहार करते हुए सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आज मेरा काम हुआ मैं बहुत खुश हूं। उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन गांव के संग शिविर में अनेक कार्य किए गए जिनमें राजस्व विभाग की ओर से 259 खाता दुरुस्ती सहमति से खाता विभाजन 22 प्रचलित रास्ते 4 नामांतरण 326 इसके साथ ही पंचायती राज विभाग की ओर से 81 पट्टे जारी किए गए एक पीएम आवास योजना में एक व्यक्ति को लाभ दिया गया साथ ही कृषि विभाग पीएचडी विभाग पशुपालन विभाग की ओर से अनेक कार्य किए गए। शिविर में उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता तहसीलदार सतवीर यादव विकास अधिकारी राजूराम सैनी प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव सहित 22 विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
कुरबड़ा में प्रशासन गांवों के संग अभियान वरदान साबित दिव्यांग को मिला एक साथ चार योजनाओं का लाभ
December 03, 20211 minute read
0