बिना मास्क वालों को फ्री में बांटे मास्क और साथ में काटे चालान
नीमकाथाना: क्षेत्र के नगरपालिका टीम द्वारा शहर में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमें नगरपालिका टीम द्वारा बस स्टैंड, रामलीला मैदान, कपिल मंडी और सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
इस दौरान जो भी दुकानदार तय सीमा से बाहर सामान रखे हुए था उस सामन को पालिका टीम द्वारा जप्त कर हिदायत दी गई।
बिना मास्क वाले वाहन चालको एवं पैदल राहगीरों टीम द्वारा चालान काट कर कोविड-19 की अनुपालना के निर्देश दिए। रामलीला मैदान चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को पालिका टीम द्वारा फ्री में मास्क बाँट कर कोरोना को लेकर जागरूक रहने के लिए कहा गया।
इसके साथ ही रामलीला मैदान स्थित गली में खुले में शौच करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर चालान काटे गए।
नगर पालिका टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई में पालिका अधिकारी सुरेंद्र कुड़ी, बसंत जमादार, महेंद्र आदि शामिल रहेl