नीमकाथाना। डॉ भीमराव अंबेडकर कल्याण सेवा समिति के द्वारा होने वाले 11 फरवरी को द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के कार्यालय का उदघाटन संयोजक व नपा पूर्व उपाध्यक्ष राजेन्द्र मेहरानियाँ के द्वारा किया गया।
विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। कार्यक्रम में सह संयोजक कपिल देव पुरानाबास, अध्यक्ष किशोरी लाल सिंघल, बृजलाल क़िलानिया, नेमीचंद माहिच, उमेश मुंडोतिया, रोशन मुंडोतिया, प्रह्लाद मेहरानियाँ, महासचिव कैलाश वर्मा, अमिताभ झालरा, हेमराज गांवड़ी, प्रकाश रायपुरिया,नंजु मेहरानियाँ,जय सिंह रछोया, मनीष रछोया,शंकर लुनिवाल, एडवोकेट अनिल वर्मा, हरफूल मरोडिया, बंशीधर सुरपुरा, सुनील झालरा, पत्रकार जुगल किशोर, रोशन खर्रा आदि उपस्थित रहे।