वक्ताओं ने किया आदर्शों पर चलने का आह्वान
नीमकाथाना।क्षेत्र में वीर तेजाजी छात्रावास में किसानों के मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस वीर तेजाजी छात्रावास में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और समाज व देश के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को याद किया गया तथा उनके द्वारा किए गए आदर्शो पर चलने का सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जाट समाज के गणमान्य लोगों में दयाराम चाहर, शशिपाल भाखर, भगवान लांबा,डॉक्टर मोहन सिंह, राजवीर जाखड़,कांग्रेस ब्लॉक युवा अध्यक्ष बलवीर खेरवा, सुभाष बोरान, राजेश बाजिया ,पहलाद महरानिया, देवेंद्र बिजारणिया,वार्डन विडदी चंद सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।