नीमकाथाना: छावनी क्षेत्र में एक बेसहारा गाय गत कई दिनों से यूटेरस की परेशानी से झूझ रही थी। यह देखकर पर्यावरण मित्र डॉ रविन्द्र शर्मा ने लोगों से सहयोग के लिए अपील की।
डॉ शर्मा ने बताया कि उनकी अपील के बाद भी जब आमजन से कोई खास मदद की उम्मीद नहीं नज़र आती दिखाई दी तो उन्होंने गोपाल गौशाला के अध्यक्ष दौलत राम गोयल व रावतसिंह राणा को इस मामले से अवगत कराया।
गौशाला के अध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए गाय का उपचार करवाने का आश्वाशन दिया।
इसके बाद समुद्रपाल वर्मा, कैलाशचंद खटीक, किशनलाल सैनी, लालचंद सैनी, महेशकुमार सैनी, गीगाराम सैनी, सोनू सैनी, सुरेशकुमार वर्मा,चौथमल सैनी आकाश चेतिवाल आदि के सहयोग से काफी प्रयास के बाद गाय को नियंत्रित करके गाड़ी में बैठाकर श्रीगोपाल गौशाला ले जाया गया। वहां पशु चिकित्सकों द्वारा सफल ईलाज किया गया।
गौशाला कार्यकर्त्ताओं द्वारा गाय की उचित देखरेख की जा रही है, इलाज के बाद उसकी सेहत में सुधार है।
गौरतलब है कि डॉ रविन्द्र शर्मा काफी समय से पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहे है, पशु पक्षियों के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार धरातल स्तर पर कार्य करते है, जो कि उनके लिए आनंददायक प्रतिफल होता है।
समय समय पर समस्त सेवाकार्यों में पी.एम.ओ. डॉ जी. एस. तंवर , डॉ प्रदीप शर्मा,वरिष्ठ कंपाउंडर सीताराम टेलर, प्र.अ. समुद्रपाल वर्मा, रतनलाल चेतिवाल, रोताश चेतिवाल, ठेकेदार दिनेश सैनी व अन्य साथियों का विशेष सहयोग मिलता है।