नीमकाथाना।राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर और स्थानीय संघ नीमकाथाना के कैलेंडर के अंतर्गत स्थानीय सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमकाथाना में आयोजित रोवर्स और रेंजर्स के निपुण प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को विभिन्न गतिविधियां संपन्न हुई।
दैनिक कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 10 बजे प्रोफेसर आर.सी. बेरवा व डॉ. चंद्रप्रभा ने ध्वजारोहण कर सत्र का उद्घाटन किया। तत्पश्चात लीडर ट्रेनर गिरधारी लाल डांवर , काउंसलर कैलाश चंद्र शर्मा, छैल बिहारी जाखड़, जगदीश प्रसाद सारस्वत व स्थानीय संघ के सचिव दिलीप तिवारी के नेतृत्व में रोवर्स और रेंजर्स ने योगाभ्यास और प्राणायाम किया।
इस दौरान रोवर लीडर डॉ. बी. एस. अभय व प्रोफेसर संजय कुमार ने भी रोवर्स व रेंजर्स का मार्गदर्शन किया। द्वितीय सत्र में सैद्धांतिक कालांश आयोजित किए गए। जिसमें रोवर्स व रेंजर्स को प्रथम सोपान की गाँठो के विभिन्न प्रकारों से अवगत करवाया गया तथा गांठे लगाना, टेंट लगाना, गांठे खोलना, टेंट खोलना आदि गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया गया।
इसके पश्चात विश्राम सत्र और मनोरंजन सत्र आयोजित किया गया। जिसमें रोवर्स और रेंजर्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी तथा अंतिम सत्र में सैद्धांतिक कालांश आयोजित किए गए और ध्वजावतरण के साथ दैनिक कार्यक्रमों का समापन हुआ ।