नीमकाथाना। कपिल उपजिला हॉस्पिटल में चिकित्सा सुविधा को बढ़ते हुए रविवार को विधायक सुरेश मोदी ने विधायक कोष से सुसज्जित एंबुलेंस चिकित्सालय के लिए प्रदान की। विधायक मोदी ने एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। यह एम्बुलेंस आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष मदनलाल सैनी, गोरी शर्मा, पार्षद कृष्ण वर्मा, कुलदीप चेतानी, मुकेश अग्रवाल, गिरिराज सैनी, राजाराम गुर्जर,डिम्पल सैन,शेट्टी गोडावास,सुरेश खैरवा सरपंच, धीरज सैनी,धन्नीराम सिंगीवाल, एवं गोपाल सैनी आदि लोग मौजूद रहे।