नीमकाथाना(मनीष टांक) बुधवार को भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस शहीद बिपिन रावत सहित समस्त शहीदों को संसद शहीद जेपी यादव के स्मारक में पुष्पार्पित कर पुष्पांजलि दी।
इस दौरान संवैधानिक विचार मंच की शाखा हरजनपुरा, गांवड़ी, छापर, भगेगा, रायपुर, मालनगर, ढाणी तेतरवालो की, करड़का, गणेश्वर, दीपावास, चला, नयाबास विभिन्न गांवो से शिवचरण फंडा, गीगराज जोड़ली अध्यक्ष जुगलकिशोर, काली मीणा, राजेश, जुगलकिशोर, सुरेश खारड़िया, अनिल, सतपाल, रोहित, अमन, शुभम, राज बना, संजय खारड़िया, महेश सांभरिया, घनश्याम, नरसी, लोकेश, हरपाल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।