नीमकाथाना(मनीष टांक) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी के नेतृत्व में डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में पहुंचकर बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करके नमन किया। राष्ट्रीय महासचिव चौधरी ने छात्रावास में रह रहे बच्चों को बाबा साहब के जीवन व उनके द्वारा पिछड़ों, दलितों, शोषितों, वंचितों के लिये किये गये संघर्ष के बारे में बताया व खूब मेहनत करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश नेहरा, महासचिव मदन कुमार वर्मा, प्रभारी अनिल मंगावा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रोशन चौधरी, युवा मोर्चा प्रभारी - संदीप चंदेलिया, लक्ष्मण कुड़ी व छात्रावास के सभी साथी मौजूद रहे।