नीमकाथाना(मनीष टांक) गणेश्वर के सरजी अखाड़ा में तीसरे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विधायक सुरेश मोदी ने कार्यक्रम का उद्वघाटन कर शुभांरम्भ किया। यह प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 33 जिलों से पहलवानों ने अपनी अपनी उपस्थिति दी। सरजी अखाड़े में काफी नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं पहलवान मौजूद रहे। अखाड़े के संचालक अनिल सिंह एवं अंकित सिंह ने 33 जिलों से पधारने वाले पहलवानों की मेजबानी की। इस प्रतियोगिता में विजय रहे नए पहलवान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो की रांची और झारखंड में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में 10 वजन फ्री स्टाइल महिला एवं पुरुष एवं 10 भजन ग्रीको रोमन के रहेंगे। इस मौके पर पं.सं. अवतार गुर्जर, रामजीलाल गुर्जर, जय शर्मा, नगेन्द्र सिंह, बंशी यादव एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
तीसरे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का विधायक मोदी ने किया उद्घाटन
December 03, 2021
0