नीमकाथाना न्यूज़: शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद के प्रदेश स्तरीय आहान पर एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर एनपीएस लागू करने की अधिसूचना की होली जलाकर जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीना के नेतृत्व में एसडीएम नीमकाथाना को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
संघ के जिलाध्यक्ष देवी सिंह मीना ने कहा की नवीन पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारी तथा उसके परिवार के भविष्य के लिए एक घातक पेंशन योजना है जिसमें पेंशन की गारंटी नहीं,कितनी पेंशन मिलेगी पता नहीं। पुरानी पेंशन योजना की जगह एनपीएस अधिसूचना 22 दिसम्बर, 2003को जारी हुई थी। इसलिए संघ की मांग है की केंद्र व राज्य सरकार एनपीएस के नकारात्मक पहलुओं पर गौर फरमाते हुए तथा कार्यपालिका में मुख्य भूमिका निभाने वाले सरकारी कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नई पेंशन स्कीम को खत्म करें तथा पुरानी पेंशन पुनः लागू करें।
एनपीएस अधिसूचना की होली जलाने वालों में संघ के अशोक कुमार मीना , विजेन्द्र मीना, सुनिल दयाल व्याख्याता,, दीपेंद्र शर्मा, राधेश्याम मीना व्याख्याता,महेश कुमार वरिष्ठ अध्यापक आदि शामिल रहें।