नीमकाथाना(मनीष टांक) सबसे कम उम्र तथा 36.9 वजन की बेटी ने राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता।
मेडल जीतने की खुशी में शाला प्रागंण में छात्रा ज्योति नटवाड़िया का माल्यार्पण कर उनको साफा पहनाया गया। विजेन्द्र कुमार डांगी ने छात्रों को खेल के प्रति अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
इसके बाद विजयी जुलुस का प्रारम्भ स्कूल प्रागंण से बाजार के मुख्य मार्गों से होता हुआ छावनी होकर ढाणी गुमान सिंह तक पहुंचा। सभी को मिठाई वितरण की गई। छात्रा ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर सीकर जिले को गौरवान्वित किया।