पाटन : पुलिस में मंगलवार को कुंए में पानी निकालने के लिए लगे हुए इंजन व पंखे के की चोरी होने पर पाटन थाने में जितेंद्र शर्मा जाटवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जाटवास ने बताया कि खातेदारी भूमि में स्थित कुए पर मैंने इंजन लगा रखा था
। कुएं में पानी के अभाव में मैंने कुए पर लगे इंजन व पंखे को वहीं पर स्थित कोटडी में रख दिया था। अज्ञात लोगों ने मेरे कुए में लगे इंजन के अंदर का सामान मशीनरी पंखा इंजन इत्यादि सामान चोरी करके अपने साथ ले गए।
कोटङी के ताले को तोड़कर कोटङी के अंदर रखे चाबी पाना को भी साथ ले गए ।अपने खेत पर कृषि कार्य के लिए गया तो मुझे उस घटना के बाबत पता चला मैंने अपने स्तर पर आसपास के लोगों से पूछताछ कर चोरी चोरों को खोजने का प्रयास किया परंतु कोई सुराग नहीं लगा।