नीमकाथाना(मनीष टांक) सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रशासन गांवों के संग अभियान के अंतर्गत विधायक सुरेश मोदी ने हरजनपुरा ग्राम पंचायत में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित कर उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि शिविर मे खाता दुरुस्त 288, सहमती से खाता विभाजन 26, प्रचलित रास्ते 07, नामांतरण 248, सीमा ज्ञान 87, राजस्व रिकॉर्ड की नकल 438, अतिक्रमण हटाना 02 आवंटन 04, जारी पट्टो की संख्या 150, नवीन जॉब कार्ड 10, पीएम फसल बीमा योजना21, जारी पास 68, अल्पकालीन ऋण 13.86 लाख दिव्यांग प्रमाणपत्र10, शिक्षा विभाग द्वारा छात्राओं को साईकिल वितरण 49, सहित अनेक कार्य मौके पर ही निस्तारण किया गया ।
शिविर में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्रयादव, तहसीलदार सतवीर यादव, विकास अधिकारी राजूराम सैनी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक यादव, ग्राम पंचायत सरपंच सहित 22 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।