नीमकाथाना (मनीष टांक) क्षेत्र की नगरपालिका टीम ने नीमकाथाना में बढ़ रहे अतिक्रमण को काबू में करने के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी एक विशेष अभियान चलाया गया जिसमे, रामलीला मैदान,पोस्ट ऑफिस के सामने,सब्जी मंडी, शाहपुरा रोड, हाई स्कूल के सामने पालिका टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण के दौरान सब्जी मंडी में ठेले वालों का सामान एवं दुकानों के आगे रखा सामान जप्त किया गया। अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान पालिका टीम में एसआई सुरेन्द्र कुड़ी ,बसंत जमादार,हल्का जमादार महेंद्र मौके पर रहकर आम रास्ते पर अतिक्रमण कर सामान रखने वालों का सामान जप्त किया गया।
गौरतलब है कि क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा चबूतरे के आगे भी सामान लगाकर अतिक्रमण किया जाता है और आमजन व वाहनों को रास्ते से गुजरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उसी को देखते हुए पालिका टीम ने यह कार्रवाई की है और आगे भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।