नीमकाथाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने वनवासी कल्याण परिषद के लिए जनसहयोग से एक लाख 4 हज़ार 280 रुपये एकत्रित किये। संघ के स्वयंसेवको ने 12 टोलियां बनाकर नीमकाथाना मुख्य बाजार की दुकानों, औधोगिक क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र से यह धन राशि एकत्रित की। यह राशि वनवासी क्षेत्र में संघ के अनुसांगिक संगठन वनवासी कल्याण परिषद के द्वारा चलाये जा रहे विद्यालय व चिकित्सालयों की व्यवस्था में काम आएगी। सह खण्ड कार्यवाह नरेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि एकत्रित धन राशि मे से 18 हज़ार 6 सौ रुपये रसीद द्वारा व 85 हज़ार 6 सौ 80 रुपये पानडी द्वारा एकत्रित किये गए है।
वनवासी कल्याण परिषद के लिए 1 लाख 4 हज़ार 280 रुपये किये एकत्रित
January 18, 2022
0