हैवी ब्लास्टिंग से टीटी व आईटीआई के 300 प्रशिक्षणार्थियों में दहशत, कॉलेज भवन में भी दरारें आई
January 21, 2022
0
नीमकाथाना। निकटवर्ती जीर की चौकी स्थित भराला मोड़ के पास हैवी ब्लास्टिंग की शिकायत पर माइनिंग विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर यथा स्थिति को देखकर मौका रिपोर्ट तैयार की। माइनिंग टीम ने हैवी ब्लास्टिंग नहीं करने को लेकर हिदायत दी है। बता दें कि मामले को लेकर सरस्वती टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के इंचार्ज अरुण चौधरी ने भारी ब्लास्टिंग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला को शिकायत की। जिसमें बताया कि सरस्वती टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जीर की चौकी नीमकाथाना के 3-3 मंजिल के दो भवन बने हुये है। जिसमे बी. एड और आईटीआई के 300 प्रशिक्षण के लिए अध्ययनरत है। कॉलेज के पास खनन माफिया द्वारा भारी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे प्रशिक्षणार्थियों में दशहत का माहौल है। साथ ही भवन में कई जगह दरारें भी आना शुरू हो गया है, इससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है।