नीमकाथाना। डॉ भीमराव अम्बेडकर कल्याण सेवा समिति नीमकाथाना के द्वारा खेतडी मोड़ सर्किल पर राहगीरों को दुग्ध वितरण किया गया।
विधायक महोदय सुरेश मोदी, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र महरानियां, कपिलदेव पुरानाबास के द्वारा युवाओं को नशे नही करने का संकल्प दिलवाया गया। इस अवसर पर रोशन मुंडोतिया, कैलाश वर्मा, उमेश मुंडोतिया पार्षद, अमिताभ झालरा,प्रो. ईश्वर सुरेला, प्रो.संजय वर्मा , गोपाल लाल वर्मा,हरेंद्र किलनियाँ, नेमी चंद माहिच, बृजलाल क़िलानिया, प्रह्लाद मेहरानियाँ, कृष्ण वर्मा पार्षद,नाथूलाल शर्मा, भास्कर जोशी, संजय शर्मा, विजय टेलर, देशबंधु खर्रा,राकेश जांगिड़ पार्षद , विक्रम यादव, जितेंद्र यादव, महेश वर्मा, किशन गांवली, मनीष रच्छोया, हेमराज गांवड़ी आदि उपस्थित रहे।
......…............…
शिव मंदिर में मनाया पौष बड़ा महोत्सव
नीमकाथाना। नजदीकी ग्राम पंचायत चौकड़ी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन शिव मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव मनाया। गांव के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर धर्म के प्रति आस्था को प्रकट की।
समाजसेवी अभिषेक कटारिया ने बताया की आसपास की ढाणियों के लोगों की शिव मंदिर के प्रति घनिष्ठ आस्था है। हर त्यौहार हो अनेक लोग मंदिर के कार्यक्रम में भाग लेते हैं और अपनी मनोकामना पूरी करने की कामना करते हैं।
पौष बड़े महोत्सव में लोग लोगों के बीच भाईचारे का प्रेम भाव बढ़ता हुआ दिखता है। इस दौरान शिम्भु, सुनील, कृष्णा, राधेश्याम भजनलाल, मुकेश, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।