नीमकाथाना(अशोक स्वामी) ग्राम पंचायत भूदोली में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बिलावड़ी जोहड़ी में एलडीसी मुकेश सैनी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान सभी नरेगाकर्मियों की उपस्थिति जांची गई। जल और छाया की व्यवस्था का जायजा लिया गया।इस दौरान मेट भी उपस्थिति रहे। नरेगा योजना के दौरान बिलावडी जोहड़ में खुदाई का काम चल रहा है।
भूदोली में नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण करते अधिकारी |
एलडीसी मुकेश सैनी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जोहड़ के तलस्तर को गहरा किया जाएगा, जो जल संवर्धन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। योजनाबद्ध रूप से ग्राम भूदोली में स्थित जोहड़, बांध, तालाब को नरेगा के अंतर्गत खुदाई के लिए चिन्हित किया गया है। निरीक्षण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी सलाह दी गई। सोशल डिस्टेंस का पालन करने कहा गया। सभी नरेगाकर्मियों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का अनुरोध किया गया।